कोरोनावायरस के खौफ के बावजूद 64 देशों के 6 हजार जोड़ों ने सामूहिक शादी रचाई, जश्न में 30 हजार लोग पहुंचे

गैप्योंग (दक्षिण कोरिया). दक्षिण कोरिया में महामारी बन चुके करोनावायरस के 24 मामले सामने आए हैं। इसके बावजूद शुक्रवार को यूनिफिकेशन चर्च में सामूहिक समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 64 देशों के करीब 6,000 जोड़ों ने शादी रचाई। इनमें से कुछ ने चेहरे पर मास्क लगाकर शादी की। हालांकि, चर्च ने 30 हजार लोगों को मास्क बांटे थे, लेकिन उनमें से कुछ ने ही इन्हें पहना।


चर्च में शादी करने सियोल सेआई चोई जी-यंग ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मैं आज शादी कर रही हूं। यह झूठ होगा अगर मैं कहूं कि संक्रमण को लेकर मैं चिंतित नहीं हूं, पर मुझे लगता है कि मैं आज इस शुभ घड़ी में वायरस से सुरक्षित रहूंगी। यह मेरी जिंदगी का सबसे यादगार क्षण है, मैं इस पल को खौफ में नहीं बिताता चाहती।”


मसीहा की याद में कार्यक्रम


चर्च ने यह समारोह इसलिए आयोजित किया क्योंकि वह संत 'सुन म्योंग मून' की 100वीं जन्मशती का जश्न मना रहा है। दक्षिण कोरिया में सुन म्योंग मून के अनुयायी उन्हें मसीहा बुलाते हैं। चर्च की स्थापना 1954 में मून ने ही की थी। 1961 से 2012 में निधन तक उन्होंने ऐसे कई बड़े आयोजन किए।


30 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे


यूनिफिकेशन चर्च इस इवेंट के लिए 4 साल से तैयारी कर रहा था। इसलिए वह कार्यक्रम रद्द करने के पक्ष में नहीं था। दुनियाभर से 30 हजार से ज्यादा लोगों ने पहुंचकर इस आयोजन को ताकत दी। चर्च अधिकारी जंग यंग-चुल ने कहा- एहतियात के तौर पर चीन के लोगों को आने से मना किया गया है।


अमेरिका में 30 हजार जोड़ियां बनीं थी


दक्षिण कोरिया में यह आयोजन 1961 से शुरू हुआ था। तब कुछ दर्जन जोड़े ही शादी करने आते थे। समय के साथ संख्या बढ़ती गई। 1997 में अमेरिका के वॉशिंगटन में 30 हजार जोड़ों ने शादी की थी। वहीं 1999 में सियोल के ओलिंपिक स्टेडियम में 21 हजार जोड़ों ने ब्याह रचाया था।


संक्रमण रोकने के लिए कार्यक्रम रोके गए


दक्षिण कोरिया में संक्रमण फैलने के खतरे को भांपते हुए उत्सवों, दीक्षांत समारोहों तथा कोरियाई-पॉप आयोजनों को रद्द किया जा रहा है। अधिकारियों ने धार्मिक समूहों से इसे फैलने से रोकने में सहयोग करने को कहा है। वहीं, पड़ोसी देश सिओल ने कोरोनावायरस के चलते वुहान में रहे विदेशियों को देश में आने से रोक दिया है।



Popular posts
देश में सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला अखबार समूह, 54.32 लाख प्रतियों के साथ नंबर 1
दुनिया के 10 में से 8 नागरिकों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं, पाकिस्तान में हिंदू निशाने पर - अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो
शताब्दी एक्सप्रेस को गतिमान से रिप्लेस करने की तैयारी, दिल्ली से भोपाल के बीच 45 मिनट बचेंगे
मध्य प्रदेश / राजधानी से मिलता है 40 फीसदी टैक्स... फिर भी जीएसटी का ट्रिब्यूनल इंदौर में खोलने का प्रस्ताव